अब केबल ऑपरेटर्स के लिए डिजिटाइजेशन आसान होने जा रहा है. इससे सभी केबल ऑपरेटर्स को लाभ मिलेगा और भारत सरकार की नई डिजिटाइजेशन की नीति को बल मिलेगा.
टीडीसैट के ऐतिहासिक फैसले से देश में डिजिटाइजेशन की मुहिम को नई गति मिलेगी. इस फैसले से देश में लगभग साठ हजार केबल ऑपरेटर्स के लिए डिजिटाइजेशन आसान हो जाएगा. दो सदस्यों वाली टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में जी गु्रप और स्टार ग्रुप की संयुक्त कंपनी मीडिया-प्रो को एनएसटीपीएल के हिट्स प्लेटफार्म जैन हिट्स पर पे चैनल्स के सिग्नल राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. फैसले का स्वागत करते हुए जैन टीवी ग्रुप के चेयरमैन और एनएसटीपीएल के संस्थापक जेके जैन ने कहा कि यह फैसला बडे कंटेंट एग्रीगेटर्स का एकाधिकार समाप्त करेगा तथा उनके द्बारा की जा जाने वाली दबंगई का भी अंत करेगा. क्योंकि हिट्स के जरिये वह सभी पे-चैनल, जिनकी मांग है, जिसे चाहिए, सभी के लिए उपलब्ध होंगे. उल्लेखनीय है कि जैन हिट्स के लॉन्च के बाद एनएसटीपीएल ने जी और स्टार के कई चैनल के कंटेंट का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मीडिया-प्रो से संपर्क कर लगभग 75 टीवी चैनल्स के सिग्नल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. लेकिन अलग-अलग आधारों का हवाला देकर मीडिया-प्रो ने प्रक्रिया को साल भर से ज्यादा लटकाए रखा. हाल ही में उन्होंने एनएसटीपीएल को अपने डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पर उन तकनीकी जरूरतों को थोपने की कोशिश की जो टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी द्बारा तय किए गए रेग्यूलेटरी और कानूनी संरचना से बाहर थे. ट्रिब्यूनल ने मीडिया-प्रो की उस दलील को भी खारिज कर दिया, जिसमें उसने जैन हिट्स प्लेटफार्म से पाइरेसी की संभावना जताई थी.
Adv from Sponsors