नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। तमिलनाडु में सत्ता का सियासी घमासान अपने चरम पर पहुंच गया है। शशिकला गुट के विधायकों को किसी गुप्त स्थान पर पहुंचाया गया है तो पनीरसेल्वम के समर्थकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पनीरसेल्वम का दावा है कि उनके पास 22 विधायकों का समर्थन है।
इससे पहले पनीरसेल्वम ने दो बैंकों में को चिट्ठी लिखकर कहा कि किसी और को पार्टी का खाता संचालित करने की परमीशन न दी जाए। चिट्ठी में उन्होने कहा कि पार्टी के नियमो के तहत वो अब भी पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं। इसलिए उन्होने करुण व्यासा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया से अपील की है कि वो किसी और को पार्टी का खाता हैंडल करने की अनुमति न दें।
इधर एआईडीएमके के सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं। आज वो दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। पार्टी ने आरोप लगाया था कि पनीरसेल्वम की आड़ में तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की जा रही है।