जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की है. आज तड़के हुई एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट विमानों ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी की. जिसमे 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. एयर स्ट्राइक में वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तानी वायुसेना को चकमा देते हुए न सिर्फ इन आतंकी संगठनों को राख के ढेर में बदल दिया बल्कि सुरक्षित वापस भी लौट आये.

भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाही में जहां बड़ी तादात में आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. वहीं पाकिस्तान ने किसी बड़े नुकसान से साफ़ तौर पर इनकार किया है.पाकिस्तान के बालाकोट और जाबा टॉप में सबसे ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई है.

बालाकोट खैबर पख्तुन्ख्वा के  मानसेहरा डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत पड़ता है. चश्मदीदों के मुताबिक भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किया गया हमला दिल दहला देने वाला था. वही हमले के बाद पाकिस्तनी सेना ने इलाक़े को चारो तरफ से घेर लिया है. यहां तक की पुलिस पर भी इस इलाक़े में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस हमले में 80 से लेकर 120 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को  मानसेहरा  के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

 

पाकिस्तान के जाबा में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने रात में तीन बजे के करीब हमला बोला था. उसका कहना है कि रात के तीन बजे के आसपास का समय था तभी बहुत खौफनाक आवाज आई. ऐसे लगा जैसे कोई जलजला हो रहा है. डर से लोग सोये नहीं. फिर पांच से दस मिनट के बाद पता चला की यहां धमाका हुआ है. फिर लोगों ने जहाज की आवाज सुनी जिसके बाद लोगों को चार पांच धामकें एक साथ सुनाई पड़े.

भारतीय वायु सेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाकर किये गए हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए हैं. इन मारे गए आतंकियों में जैश प्रमुख मसूद अजहर का बहनोई युसूफ अजहर भी शामिल है.

Adv from Sponsors