ई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि फोन पर बातें करते वक्त फोन अचानक कट गया हो. शायद, तब आपको बहुत गुस्सा आया होगा. ठीक उसी समय याद आया होगा कि अरे आपने सेलफोन को चार्जिंग में लगाया ही नहीं था. तब आप ख़ुद को कोसेंगे. लेकिन अब फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है. अब आप बेफिक्र होकर बातें कर सकते हैं, क्योंकि बाज़ार में सूर्य की किरणों से चार्ज होने वाला सोलर सेलफोन चार्जर आ गया है. इस चार्जर के ज़रिए दिन भर आप अपने सेलफोन को जब चाहे जहां चाहे चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. वह यह कि चार्जर को सूर्य की रोशनी वाली जगह में रखें. महज़ 15-20 मिनट में आपका सेलफोन चार्ज हो जाएगा. चार्जिंग के दौरान भी आप बात कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह कि इस चार्जर को आप बैग के चेन या जैकेट के बटन से बांध कर लटका सकते हैं. यह दिन भर चार्ज होता रहेगा. इसके अलावा बिजली से भी इस चार्जर को चार्ज करके इमरजेंसी के लिए रख सकते हैं. धूप से चार्ज होने में इसे 6 से 7 घंटे का समय लगता है तो बिजली से यह तीन घंटे में चार्ज हो जाता है. पोर्टेबल और स्मॉल साइज़ होने की वजह से कहीं ले जाने में आपको द़िक्क़त नहीं होगी. इसका आकार मेमोरी कार्ड के बराबर है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here