मुजफ्फरपुर कांड को लेकर बिहार सरकार द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आंल इज वैल और नॉट. बता दें कि बिहार सरकार ने कोर्ट में कहा था कि मंजू वर्मा कहीं जा कर छुप गई है.
गौरतलब है मंजू वर्मा और उनके पति मुजफ्फरपुर कांड में आरोपित है, जिसके चलते अभी दोनों ही सीबीआई जांच के घेरे में है.
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर शेल्टर हांम में 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टी हुई थी. जिसमें मंजू वर्मा और उनके पति का आरोपियों के साथ सम्पर्क को लेकर नाम आया था. हालांकि 30 अक्टूबर को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि मंजू वर्मा क्या कानून से ऊपर हैं.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अन्य अभियुक्त वृजेश ठाकुर को पटियाला जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शेल्टर होम में बच्चियों को ड्रग्स दिया जाता था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था और उनके साथ जोर जबरजस्ती से शारीरिक संबंध बनया जाता था. फिलहाल कोर्ट इस मामले को लेकर सुनवाई कर रही है.