Ganapati immersion

नई दिल्ली : मुंबई में गणपति पूजा बेहद ही धूम-धाम से मनाई जाती है. ऐसे में गणपति विसर्जन के दौरान लोग ढोल-बाजे के साथ गणपति मौर्या को विदा किया जाता है. कोर्ट ने लाउडस्पीकर पर गाने बजाने पर प्रतिबन्ध होने के वजह से भगत ना खुश से थे. लेकिन अब मुंबई में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल प्रतिबंधित हटा दिया गया है.

दरअसल बांबे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी.हाई कोर्ट ने एक सितंबर को ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियम में किए गए संशोधन पर अंतरिम रोक लगा दी थी.

बता दें कि संशोधन से मुंबई में त्योहार के मौके पर 1,573 अधिसूचित साइलेंस जोन को खत्म किया गया था.मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और जस्टिस एएम खानवीलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने राज्य सरकार की याचिका पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया.

शीर्ष अदालत ने कार्यकर्ताओं से दो सप्ताह में प्रतिबंध के समर्थन में जवाब सौंपने को कहा है. इसके साथ ही हाई कोर्ट को इस मामले और कोई आदेश जारी करने से रोक दिया है.

राज्य सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यदि देश व्यापी स्तर पर इस नियम को लागू कर दिया जाए तो आप कहीं भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. छोटे क्लीनिक, स्कूल और यहां तक कि अदालत परिसर के पास भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. ऐसी स्थिति में रह जगत सन्नाटा छाया रहेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here