PM मोदी और शाह के आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद आज इस मामले में सुनवाई होनी है. सिल्चर से सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी देकर कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करती है.
Congress MP, Sushmita Dev: We filed 8 complaints to the EC on behalf of the party against the PM and Amit Shah regarding their speeches on armed forces, why no action is being taken? EC can dismiss our complaints but not acting on them is against the law of the land. pic.twitter.com/Szj40hdaxv
— ANI (@ANI) April 29, 2019
सुष्मिता देव ने अपनी अर्जी में कहा कि चुनाव आयोग घृणा फैलाने वालों बयानों, राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सेना के शौर्य का इस्तेमाल करने के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई करने में असफल रहा है.सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होगी कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान और भाषणों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
The Election Commission of India must show the courage to speak truth to power. Inaction & silence on @INCIndia complaints of violation of model code of conduct by @narendramodi & @AmitShah is inexplicable & contrary to law.
— Sushmita Dev (@sushmitadevmp) April 29, 2019
कांग्रेस ने इस बाबत सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की थी कि उसके द्वारा चुनाव आयोग को दी गई बार-बार अर्जियों के बावजूद देश की सर्वोच्च निर्वाचन संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
सेना के शौर्य का चुनाव में न हो इस्तेमाल
बता दें कि चुनाव आयोग ने नेताओं को काफी पहले ही ताकीद कर दी थी कि सैन्य बलों के पराक्रम या उनकी वर्दी का इस्तेमाल वोट मांगने में न करें. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी गई अर्जी में 10 मार्च से पीएम मोदी और अमित शाह के कथित रूप से विवादित भाषणों की सूची सौंपी है. 10 मार्च को ही चुनाव की घोषणा हुई थी और आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी.
एयरस्ट्राइक का जिक्र कर चुके हैं पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में कई बार बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र कर चुके हैं. पीएम ने एक चुनावी रैली में कहा था कि हमने आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा, चोट वहां पड़ी, पीड़ा यहां हुई. 21 अप्रैल को गुजरात के पाटन में पीएम ने कहा था, “ये अच्छा हुआ पाकिस्तान ने पायलट को वापस भेजने की घोषणा कर दी, नहीं तो वो रात कत्ल की रात होती.” एक दूसरी रैली में पीएम ने कहा था, “क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम समर्पित हो सकता है क्या?”