बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने आज गुरदासपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान बॉबी देओल भी उनके साथ मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सनी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और अरदास की. साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद वे गुरदासपुर के लिए रवाना हो गए.
Punjab: Actor turned politician Sunny Deol files his nomination as the BJP candidate from the Gurdaspur parliamentary constituency. His brother and actor Bobby Deol also present. pic.twitter.com/aOnGloRjpy
— ANI (@ANI) April 29, 2019
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब लोकतांत्रिक गठबंधन के लाल चंद से है.
#LokSabhaElections2019 : #Gurdaspur से #BJP उम्मीदवार #SunnyDeol आज दाखिल करेंगे पर्चा, सुबह-सुबह अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे
Read More: https://t.co/1BrcAMIuhv @iamsunnydeol @thedeol #Phase4 #VotingRound4 #Elections2019 #VoteKarMumbai #VoteBecauseYouCan #UnitedByVote pic.twitter.com/eHUA1wJ2Vo
— Chauthi Duniya (@ChauthiDuniya) April 29, 2019
आपको बता दें कि गुरुदासपुर से बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना बीजेपी के टिकट पर चार बार सांसद निर्वाचित हुए थे. कैंसर की बीमारी के चलते अप्रैल 2017 में उनका निधन हो गया था. विनोदखन्ना के निधन के बाद गुरुदासपुर में अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ 1.93 लाख मतों से विजयी हुए थे.
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए थे. इसी दिन बीजेपी की तरफ से उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था.पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा.
Adv from Sponsors