मुंबई: Lok Sabha Election 2019 अगर कांग्रेस ने मुंबई से उर्मिला मातोंडकर को उतारा है तो BJP ने भी अपने स्टार उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी कर ली है। बॉलीवुड से कई बड़े नाम इस बार राजनीती में अपनी किस्मत चमकना चाहते हैं। एक और बड़ी खबर ये आ रही है की BJP अपनी पुरानी सीट को बचाने के लिए सनी देओल को मैदान में उतार सकती है। चर्चा है कि बीजेपी सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ाना चाहती है और उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सनी को राज़ी करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। हालांकि इस ख़बर की कहीं से भी पुष्टि नहीं हुई है।
गुरदासपुर से स्वर्गीय विनोद खन्ना बीजेपी सांसद थे। ख़बर यह भी आयी थी कि पार्टी उनके बेटे अक्षय खन्ना को टिकट देने पर विचार कर रही है, मगर अब सनी देओल का नाम आ रहा है। सनी के डैड धर्मेंद्र बीकानेर से भाजपा सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी स्टेप मॉम हेमा मालिनी कामयाब भाजपा नेता हैं और इस बार भी मथुरा से लोक सभा चुनाव लड़ रही हैं।
हाल ही में संजय दत्त को लेकर भी अफ़वाह उड़ी तो उन्होंने ट्विटर पर इसका खंडन किया। सलमान ख़ान को लेकर भी अफ़वाह चुकी है कि वो चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका उन्होंने ट्विटर के माध्यम से खंडन किया। सलमान ने ट्वीट किया कि वो आने वाले समय में किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं करेंगे। सलमान ने लिखा- अफ़वाहों के विरुद्ध, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं और ना ही किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार अभियान का हिस्सा बनूंगा।