भोपाल। महामारी के दौर से बाहर निकलते प्रदेश में अब बीमारियों से बचने के रास्तों पर सख्त अमल शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर धार्मिक विद्वान तक लोगों को वैक्सीन लगवाने की जरूरत और इसका महत्व समझा रहे हैं और टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी अब इस अभियान में अपनी योगदान देना शुरू किया है।

एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मसाजिद में पिछले दिनों वैक्सीनेशन कैम्प के साथ इस बात को आगे बढ़ाया गया था कि मस्जिदों को कम्युनिटी सेंटर के तौर पर भी उपयोग में लाया जा सकता है। जहां से लोगों की बेहतरी के लिए काम और योजनाओं को संचालित किया जा सके। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मॉडल ग्राउंड स्थित मस्जिद बैतुलहम्द में भी कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। पूर्व पार्षद शाहिद अली के नेतृत्व में लगाए गए इस कैम्प में बड़ी तादाद में व्यापारियों और रहवासियों ने सुरक्षा टीका लगवाया। पार्षद के अलावा क्षेत्रीय दुकानदार सैयद असरार अली समेत कई दुकानदारों ने लोगों के दरवाजों पर दस्तक देकर इस वैक्सीनेशन शिविर की जानकारी दी और वैक्सीन लगवाने के प्रोत्साहित भी किया। असरार अली ने बताया कि कैम्प में महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस बीच इस क्षेत्र में टूटी और गड्ढों से भरी सड़कों और इनमें भरे पानी के हालात को भी लोगों ने बाधाओं के तौर पर पार किया और टीकाकरण को अपना नैतिक और सामाजिक दायित्व मानकर इसको पूरा करवाया।

जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वेक्सीन को लेकर चल रहीं अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए तथा ग्रामीणों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्था अखंड सेवा एवं जन कल्याण समिति द्वारा बैरसिया और उसके गावों में कोरोना वायरस के खतरे को बताते हुए वेक्सीन का महत्व बताने और उससे जुड़े भ्रम और अफवाहों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोरोना वेक्सीन लगवाने और कोरोना वेक्सीन से जुड़े भ्रम और अफवाहों को दूर करने का प्रयास किया। अखंड सेवा एवं जन कल्याण कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कोरोना वेक्सीनेशन करवाने को लेकर जागरूकता चलाना है। साथ ही लोगों में उसको लेकर पैदा हुए भ्रम और अफवाहों को दूर करना है।

Adv from Sponsors