भोपाल। सेहत के लिए सजगता को बनाए रखने किए जा रहे प्रयासों के बीच अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने ओम नगर बस्ती में फ्री डेंटल कैंप का आयोजन किया। इस दौरान रेवा कॉस्मेटिक एवं पलास्टिक सर्जरी सेंटर की डॉ नीलम चौधरी ने बस्ती के करीब 55 बच्चों के दांतों की जांच की।
अनुनय संस्था की अध्यक्ष माही भजनी ने बताया कि ओम नगर बस्ती में स्थित कम्युनिटी हॉल में यह डेंटल कैंप लगाया गया। इस दौरान संस्था के सचिव और रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी एके भट्टाचार्य भी मौजूद थे। डॉ. चौधरी ने बताया कि कोरोना की वजह से बच्चों के साथ साथ बड़े भी घरों बन्द रहे। एक और बड़ा बदलाव ये देखने को मिला है कि लोग जागरूक हो रहे हैं। किसी भी समस्या पर तत्काल रिएक्ट कर रहे हैं और शरीर को लेकर जागरूक हो रहे हैं। भट्टाचार्य ने कम्युनिटी हॉल में पंखे लगवाने की घोषणा की। साथ ही ये भी बताया कि बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ रखने के लिए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।