सोमवार को कश्मीर में एक अलग तरह की पत्थरबाजी देखने को मिली. बैंक लूटने आए आतंकियों पर स्थानीय लोगों ने पत्थर फेंके. यह घटना त्राल के नूरपुरा की है, जहां आतंकी जाकिर मूसा अपने दो अन्य साथियों के साथ बैंक लूटने आया था. लोकल लोगों ने जब आतंकियों पर पत्थर फेंके तो उन्होंने उन पर फायरिंग की और निकल गए. आतंकी करीब एक लाख लूटकर भागने में सफल हो गए. हालांकि लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस का कहना है कि आतंकी सोमवार दोपहर करीब 2 बजे जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड की त्राल एरिया में मौजूद में ब्रांच में घुसे. उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद कैश काउंटर पर रखे 97 हजार रुपए लेकर फायर करते हुए भाग निकले. तीनों आतंकी मास्क पहने थे. पुलिस का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. आतंकियों के बारे में कुछ सुराग हासिल हुए हैं, जिनके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि कश्मीर में पिछले महीने भी एक बैंक लूटने की कोशिश हुई थी.

गौरतलब है कि यह जाकिर मूसा वही आतंकी है, जिसे अल कायदा ने पिछले दिनों अपनी कश्मीर यूनिट का चीफ बनाया है. अल कायदा ने इस यूनिट को अंसार घावातुल हिंद नाम दिया है. मूसा इससे पहले हिजबुल मुजाहिदीन में था. सेना पहले से ही जाकिर मूसा की तलाश कर रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here