बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बीजेपी और सीपीआई (BJP और CPI ) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है. बिहार के बेगूसराय में मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी और सीपीआई के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पर तैनात है. आपको बता दें कि इस हिंसक झड़प में पथराव भी किए गए.
मतगणना से एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने का आदेश जारी किया गया था. गृह मंत्रालय को शंका थी कि मतगणना के दौरान हिंसक वारदात अंजाम ले सकती है. इसलिए इस लिहाज से मतगणना केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए चेतावनी जारी करते हुए राज्य के सभी राज्यों के डीजीपी को विशेष तौर पर गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किए गए थे.
दोपहर 2:00 बजे तक की मतगणना के दौरान अब तक देशभर के किसी भी हिस्से से बड़ी हिंसा की कोई भी घटना सामने नहीं आई है. यह दूसरा मामला है जहां बिहार के बेगूसराय से बीजेपी और सीपीआई के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प की वारदात सामने आई है.