हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो चुका है, बता दें कि श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ था जिसके बाद उन्हें मुंबई में लाया गया था और पूरे राजकीय सम्मान के साथ के साथ अंतिम विदाई दी गयी थी. बता दें कि 28 फरवरी को उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई थी लेकिन श्रीदेवी को राजकीय सम्मान दी जाने पर कई नेताओं ने सवाल भी उठाए थे, और यह भी पूछा था कि आखिर श्रीदेवी कि राजकीय सम्मान क्यों दिया गया.
इस मामले में अब न्य मोड़ आ गया है, दरअसल एक आरटीआई से इसके पीछे का कारण सामने निकलकर आया है. श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ विदा करने का आदेश खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया था. यह खुलासा इसी आरटीआई के सामने आने के बाद हुआ है. कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आरटीआई दाखिल कर प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट से इस सिलसिले में जानकारी मांगी थी जिसके बाद उन्हें इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी गयी है.
प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट ने जवाब में गलगली को बताया कि श्रीदेवी को राजकीय सम्मान देने का आदेश मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया था. प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अंदर आता है, जिसके मुख्य खुद मुख्यमंत्री होते है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रीदेवी को मौत के बाद राजकीय सम्मान इसलिए दिया गया था क्योंकि वह पद्म पुरस्कार विजेता थीं, लेकिन ऐसा नहीं है.
मुख्यमंत्री यह तय करता है कि राजकीय सम्मान किसे दिया जाएगा.’ गलगली को मिले जवाब में लिखा है, ‘श्रीदेवी को राजकीय सम्मान देने का ऑर्डर 25 फरवरी को सीएम ऑफिस की तरफ से दिया गया. इसके बाद 26 फरवरी को मुंबई उपनगरीय जिला अधिकारी और मुंबई पुलिस कमिश्नर सरकारी ऑर्डर दिया गया.’
Read Also: CBSE: इस दिन होगा अर्थशास्त्र का री-एग्जाम, मैथ की डेट अभी फाइनल नहीं
अभी हाल ही में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने भी श्रीदेवी को राजकीय सम्मान दी जाने पर सवाल उठाए थे. राज ठाकरे ने पूछा था कि आखिर श्रीदेवी ने ऐसा क्या किया था कि उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी थी. राज ठाकरे के इस सवाल ने मीडिया में एक नया सवाल उठा दिया था लेकिन अब इस आरटीआई के सामने आने के बाद सब कुछ शीशे की तरह साफ़ हो गया है.