महाराष्ट्र के शिर्डी एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हो गया है। दिल्ली से शिर्डी पहुंचा स्पाइस जेट का विमान लैंड कर रहा था तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना में विमान में सवार कुछ यात्रियों को चोटें भी आईं हैं। विमान लैंडिंग के समय रनवे शूट कर बाहर निकल गया जिससे उसका सामनेवाला पहिया टूट गया है। स्पाइस जेट B737-800 ने दिल्ली से शिरडी के लिए उड़ान भरी थी।

हादसा सोमवार दोपहर को हुआ है। जब विमान शिरडी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तो रनवे से बाहर चला गया। हादसे में विमान का अगला चक्का टूट गया। हालांकि खैरियत ये रहा कि चालक दल और विमान में बैठे पैसेंजर्स को हलकी फुल्की ही चोट आई। हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। स्पाइस जेट हादसे की जांच कर रहा है।

खबर के मुताबिक, विमान में हादसे के वक़्त कुल 120 यात्री सवार थे। सभी दिल्ली से शिर्डी साईं दर्शन के लिए पहुंचे थे। फिलहाल विमान के रनवे पर पहँसे होने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है।

Adv from Sponsors