महात्मा गांधी को कत्ल करने वाले के नाम से दुनिया वाकिफ है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने इस बड़ी शख्सियत की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है, ऐसे लोग इतिहास के पन्नों से नदारद हैं। इन्हीं में शामिल हैं बिहार चंपारण के बतख मियां अंसारी। बतख मियां की वैसे तो बहुत सी कहानियां हैं, इनमें से कुछ खास बातों को शामिल कर एक पुस्तक की शक्ल दी गई है।
सेवानिृत्त डीजीपी एम डबल्यू अंसारी की लिखी इस पुस्तक का विमोचन रविवार को भोपाल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रघु ठाकुर और यासीन मोमिन थे। इस मौके पर डॉ मेहताब आलम, डॉ युनूस फरहत, डॉ आज़म खान, कमर अली शाह, जावेद बेग, मकबूल वाजिद आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजुम बाराबंकवी ने किया।
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Adv from Sponsors