पेगासस जासूसी कांड की जांच की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने अब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी है। आज भी संसद में विपक्ष के हंगामें के चलते दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार चर्चा के लिए राजी नहीं होगी तब तक संसद का संग्राम ठप नहीं होगा। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में हंगामा करने वाले सांसदों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। सरकार ने लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक विधेयक पारित कर यह साफ संदेश दे दिया है कि विपक्ष के दबाव की उसे परवाह नहीं।
मानसून सत्र की कार्यवाही का आज आठवां दिन है। पिछले सात दिनों से दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। एक दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है। विपक्ष जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहा है। आज भी संसद में हंगामे के आसार है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। सरकार विपक्ष को देश हित का मुद्दा उठाने नहीं दे रही है। हम सरकार से जासूसी कांड पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। बुधवार को विजय चौक पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने पूछा कि क्या सरकार ने पेगासस खरीदा या नहीं, हां या ना में बताए।
ग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन
पेगासस जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।