sp-leader-shivpal-yadav-meets-up-cm-yogi-adityanath

नई दिल्ली : जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तभी से सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव कई बार उनसे मुलाक़ात कर चुके हैं. अब फिर से शिवपाल और योगी के बीच मुलाक़ात हुई है लेकिन मुलाक़ात की वजह क्या है यह अभी भी एक राज़ बनी हुई है. इस मुलाक़ात का मकसद क्या था इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है.

इस मामले में किसी के पास कोई जवाब नही है लेकिन अगर इन दोनों के करीबियों की मानें तो शिवपाल यादव ने रिवर फ्रंट घोटाले में उनका नाम आने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी से मिलकर सफाइ दी है. अब पूरी हकीकत क्या है ये तो सिर्फ योगी और शिवपाल यादव ही बता सकते हैं लेकिन यह दूसरा मौका है जब शिवपाल ने योगी से मुलाक़ात की है इससे पहले योगी के CM बनने पर भी शिवपाल यादव उनसे मिलने पहुंचे थे.

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई यह मुलाक़ात तकरीबन आधे घंटे तक चली इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है ये कोई नहीं जानता या फिर ये कहें कि जानते हुए भी कोई बताना नहीं चाहता है. खैर मामला जो भी हो एक बात तो साफ़ है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विवाद के बाद अब शिवपाल यादव योगी के साथ मुलाक़ात करके उनके सामने अपनी छवि सुधारने की भरसक कोशिश कर रहे हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here