नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर मुहीम चला रखी है लेकिन शायद उनको इस बात का अंदाजा ही नहीं होगा की उनकी पार्टी के कुछ नेता स्वच्छता लिखना तक नहीं जानते हैं. जी हाँ ये बात बिल्कुल सच है और अब ये सबके सामने आ चुकी है. दरअसल बीजीपी सांसद मीनाक्षी लेखी को एक कार्यक्रम के दौरान ‘स्वच्छता’ लिखना महंगा पड़ गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.

दरअसल, बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह ‘स्वच्छ’ गलत लिखती दिखाई दीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह तस्वीर 27 जून की है जब दिल्ली से सांसद और मशहूर वकील मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं.

इस कार्यक्रम के दौरान मीनाक्षी के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस स्वस्थ सारथी अभियान का मकसद वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखना था. इस अभियान के लिए मीनाक्षी लेखी ने बोर्ड पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की जगह ‘सवस्थ भारत, सवच्छ भारत’ लिख दिया.

अब सवाल ये उठता है कि जहाँ एक तरफ प्रधानमन्त्री देश में स्वच्छता की बात करते हैं वहीँ उनके नेताओं को ये छोटा सा शब्द लिखना तक नहीं आता है. इस मामले के बाद मीनाक्षी लेखी का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here