soyerघरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी सोएर एवं कारोबारी समूह एफएआईपीएल (फेंडा ऑडियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने इंडक्शन कुकटॉप की नई सीरीज पेश की है, जिसका नाम फाइटर सीरीज आईएन-1500 है. आईएन-1500 चौदह सौ वाट की ऊर्जा पर कार्य करता है. यह पारंपरिक गैस स्टोव्स को पीछे छोड़कर खाना बनाने के कार्य को एक मनोरंजक गतिविधि में तब्दील कर देगा. नो फ्रिल कुकटॉप की सतह ब्लैक क्रिस्टल की है, जो सुपर हीट प्रतिरोधी है और खाने को जल्दी पकाने में सक्षम है. इसका रंग भी लंबे समय तक टिकनेे वाला है. कुकटॉप में एलईडी संकेतक और 4 प्री-एडजस्टेड कुकिंग मोड्स हैं, जो कुकिंग के दौरान सुविधा प्रदान करते हैं और अनिश्‍चितता कम करते हैं. सुरक्षा के लिहाज से सोएर की ऑटो शट ऑफ विशिष्टता आपकी चिंता समाप्त करता है. नो फ्लेम कुकिंग ऊर्जा व्यर्थ होने से बचाती है और रसोई की बजाय स़िर्फ खाने को एक समान गर्म करती है. कुकटॉप का नया पैकेज-7 विभिन्न भारतीय कुकिंग मोड्स और सही तापमान स्तर सुनिश्‍चित करता है. सोएर आईएन-1500 फाइटर सीरीज की क़ीमत 1990 रुपये है. फेंडा ऑडियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ब्रांड एफ ऐंड डी के माध्यम से स्पीकर्स एवं एसेसरीज के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया था. कंपनी ने अब अपने होम ब्रांड सोएर के साथ एप्लायंसेज के क्षेत्र में भी क़दम रखा है. सोएर के उत्पादों में डीवीडी प्लेयर, पोर्टेबल डीवीडी प्लेयर्स एवं इंडक्शन कुकटॉप्स आदि शामिल हैं.
 
बाइक चलाते समय चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
Achermann7REDस्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्छी ख़बर है. अब बाइक चलाते समय भी स्मार्टफोन चार्ज किया जा सकता है. चलते वाहन की सीट की सतह पर उत्पन्न वाईब्रेशन (कंपन) से फोन चार्ज करना संभव हो जाएगा. इंजीनियरों ने एक ऐसी नई तकनीक विकसित की है, जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी बिना किसी इलेक्ट्रिक कोड की सहायता के खुद चार्ज हो जाएगी. नैनो जेनरेटर नामक यह तकनीक सतह पर उत्पन्न वाईब्रेशन ऊर्जा को पॉवर में परिवर्तित कर फोन में स्थानांतरित करने की क्षमता रखती है. इस नई एवं उपयोगी खोज के निष्कर्ष एडवांस एनर्जी मटेरियल्स नामक पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं.
 
 
जल्द नज़र आएंगी क्वाड्री साइकिलें
Quadricycle_Intl_rental_linभारत में अब जल्द ही क्वाड्री साइकिलें चल पाएंगी. क़ानून मंत्रालय ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए क्वाड्री साइकिलों के परिचालन को अनुमति देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. बजाज ने 2012 में ही अपनी क्वाड्री साइकिल आरई-60 लॉन्च कर दी है. क्वाड्री साइकिलें लॉन्च करने को इच्छुक कंपनियों का कहना है कि तीन पहिए वाले ऑटो रिक्शा की जगह चार पहिए का यह वाहन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अधिक सुरक्षित है. यह पूरी तरह बंद, मजबूत छत और दरवाजों से लैस है. हालांकि, इसकी इंजन क्षमता और अधिकतम रफ्तार एक छोटी कार के मुकाबले कम है. ख़बर है कि क़ानून मंत्रालय ने क्वाड्री साइकिलें चलाने की इजाजत दे दी है. राजमार्ग मंत्रालय इस मामले को अंतिम रूप देने के लिए क़ानून मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार कर रहा था. जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है और कंपनियां भी जल्द से जल्द क्वाड्री साइकिलें बेचना शुरू कर सकती हैं. बजाज द्वारा 2012 में लॉन्च की गई क्वाड्री साइकिल आरई-60 में 200 सीसी का पेट्रोल इंजन है और इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. यह एक लीटर में 35 किमी चलने में सक्षम है.
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here