कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी अब उनके भी बॉस हैं. उन्हेांने कहा कि हमारे पास नए कांग्रेस अध्यक्ष हैं और मैं आप सब की तरफ से और अपनी तरफ से भी शुभकामनाएं देती हूं. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल अब उनके भी बॉस हैं. इस बारे में किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. ऐसा कह उन्होंने कांग्रेसियों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अब वे हर भूमिका के लिए उनकी तरफ नहीं दिखें.
सोनिया गांधी संसदीय दल की बैठक में बोल रही थीं. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अधिकतम पब्लिसिटी, न्यूनतम सरकार पर जोर दे रही है. केंद्र सरकार अधिकतम मार्केटिंग, न्यूनतम डिलिवरी पर काम कर रही है. सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद ही सोनिया ने राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया था. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह जताने का प्रयास किया गया कि सोनिया ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ा है, वे सक्रिय राजनीति में बनी रहेंगी.