आज कांग्रेस पार्टी की मौजूदा अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का 70वां जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी को बधाई देने वालों की मानो बाढ़ सी आ गयी है. इस मौके पर देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी बड़ी ही गर्मजोशी के साथ सोनिया गांधी को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई..मैं उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं.”
बता दें कि आज सोनिया गांधी 70 साल की हो गई हैं. तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वो गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार नहीं कर सकी थीं. उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, “करुणामयी, मेहनती, निस्वार्थ। शांत व शांतचित्त, फिर भी प्रतिष्ठित और मजबूत. सभी बाधाओं के खिलाफ सशक्तिकरण की मिसाल.” आगे लिखा गया, “एक मां, एक नेता, एक दोस्त. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई.”
Birthday greetings to Congress President Smt. Sonia Gandhi. I pray for her long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2017
आज से गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है. गुजरात में इस बार कांग्रेस को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है जिससे भाजपा में हड़कंप की स्थिति पैदा हो चुकी है, इस बीच कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है, राहुल का अध्यक्ष बनना निश्चित समझा जा रहा है क्योंकि अभी तक अध्यक्ष पद का कोई और दावेदार सामने नहीं आया है.
Read Also: गुजरात विधानसभा चुनाव LIVE: 89 सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 21.09 फीसदी मतदान
लम्बे समय तक कांग्रेस की कमान संभालने वाली सोनिया गांधी का जन्म 1946 में इटली के विसेन्जा के पास एक छोटे से गांव में हुआ था. सोनिया के माता पिता का नाम स्टेफनो मायनो और माओला मायनो था. सोनिया गांधी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. शादी से पहले सोनिया गांधी का नाम सोनिया मायनो था इसके बाद साल 1968 में राजीव गांधी से विवाह करके सोनिया मायनों, सोनिया गांधी बन गयी और देश की एक बड़ी पार्टी की सर्वेसर्वा भी बनीं.