भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच शहर में सक्रिय जुआरियों और सटोरियों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। शहर के सभी क्षेत्रों में क्राइम ब्रांच की टीम सूचनाओं के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई को इस हद तक गुप्त रखा जा रहा है कि क्षेत्रीय थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरसिया में कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े 37 हजार रुपए की नकदी, लाखों रुपए का हिसाब का रजिस्टर और मोबाइल जब्त किए हैं। वहीं शहर के चार अन्य थानों ने जुआ और सट्टा की 6 कार्रवाई कर महज साढ़े तीन हजार रुपए की नकदी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक बैरसिया शासकीय अस्पताल के पास से क्राईम ब्रांच ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दबिश देकर एक घर में सट्टा बुक करते गणेशराम, राकेश, महेंद्र शुक्ला और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हिसाब का रजिस्टर आधा दर्जन मोबाइल फोन और साढ़े 37 हजार की नकदी बरामद की गई है। वहीं कमला नगर पुलिस ने नया बसेरा में कार्रवाई कर नदीम, लालपति, भगवानदास व इसराक को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से महज 750 रुपए की नकदी बरामद की गई है। वहीं अरेरा हिल्स पुलिस ने वल्लभ भवन की पार्किंग से जुआ खेलते हनीफ संतोष और निसार को गिरफ्तार किया। इसी थाना पुलिस ने वल्लभ भवन की अन्य पार्किंग से जुआ खेलते हुए सईद अरविंद और राजेंद्र को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। दोनों कार्रवाई में महज 1540 रुपए बरामद किए गए हैं। गोविंदपुरा पुलिस ने बीती रात अन्ना नगर में दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर महज आठ सौ रुपए बरामद किए हैं। सभी ताश पत्तों पर दांव लगाते रंगे हाथों दबोचे गए थे। कटारा हिल्स पुलिस ने भगवति नगर में कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र चौधरी को सट्टा पर्ची लेते चार सौ रूपए की नकदी के साथ रंगे हाथों दबोचा है।

डीआईजी की कार्रवाई के बाद सख्ती
पिछले दिनों क्राईम ब्रांच ने ऐशबाग से बदमाश जुबैर मौलाना के जुए खाने में छापा मारा था। जिसके बाद में डीआईजी ने ऐशबाग टीआई अजय नायर सहित बीट प्रभारी और कर्मचारियों तक की जिम्मेदारी तय की थी। सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया था, इसी के साथ जुआरियों से मिली भगत के आरोप में विभिन्न थानों के करीब डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया था। इस कार्रवाई के बाद डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों से दो टूक कहा था कि किसी भी क्षेत्र में जुआ सट्टा क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा जाता है तो थाना प्रभारी से लेकर बीट अधिकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। वहीं बैरसिया में बड़ा सट्टा पकड़े जाने के बाद कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Adv from Sponsors