ऐसा कई बार हुआ है कि जब देश की किसी बड़ी हस्ती को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो जाता है, ऐसे में एक मामूली से अफवाह बड़ी बन जाती है और लोगों को इस बारे में पता भी नहीं चल पाता है. बता दें कि इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है, दरअसल इस बार सोशल मीडिया पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना ने हड़कंप मचा दिया.
जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई, लोग दुखी हो गए और देश के पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने लग गए. इस अफवाह के सोशल मीडिया पर आते ही लोग अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने लग गये, सोशल मीडिया ग्रुप्स में यह अफवाह आग की तरह फ़ैल रही है और लोग इसे तेज़ी से शेयर भी कर रहे हैं जिसकी वजह से देश के तमाम हिस्सों में संशय का माहौल है.
बता दें कि यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, इससे पहले साल 2015 में भी इस तरह की अफवाह उड़ी थी और उस वक्त तो उड़ीसा के बालासोर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में अटल बिहारी बाजपेयी के लिए एक श्रद्धांजलि सभा तक का आयोजन कर दिया गया था और स्कूल में छुट्टी कर दी गई थी.
Read Also: अरविन्द केजरीवाल का दावा हर साल देंगे 25,000 नौकरियां
कभी कभार कुछ शरारती तत्व ऐसा करके किसी जिंदा व्यक्ति के मरने की अफवाह उड़ा देती हैं और देखते ही देखते वह अफवाह लोगों को हकीकत लगने लगती है और यही वजह है कि अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज़रा सावधान रहने की ज़रुरत है और अगर आप ऐसी किसी खबर को सच मां लेते हैं तो पहले किसी भी खबर की सत्यता को जानने की कोशिश करें ना कि उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.