सोचिए, आप बाज़ार में हों और वहां खचाखच भीड़ हो और तभी अचानक वहीं सैकड़ों सापों की टोली धमक जाए. रूह तो कांप ही जाएगी. ऐसा ही एक नज़ारा बीजिंग में देखने को मिला. चीन में एक व्यक्ति ने सांपों से भरे एक संदूक़ को एक भीड़भाड़ वाले बाज़ार में पटक दिया, जिससे सांप चारों तऱफ फैल गए और वहां अ़फरा-त़फरी मच गई. संदूक़ में 100 सांप थे.
स्थानीय समाचार पत्र चाइना डेली के अनुसार यह घटना मंगलवार दोपहर हुबेई प्रांत के  एक बाज़ार में हुई. संदूक़ में भरे सांपों की औसत लंबाई लगभग 60 सेंटीमीटर थी. सांप छोड़ने के तत्काल बाद वह व्यक्ति वहां से भाग गया. बाज़ार की एक दुकानदार झांग ने बताया कि संदूक़ से निकलने के बाद सांप पूरे बाज़ार में इधर-उधर फैल गए. अ़फरा-त़फरी के बीच पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद सभी सांपों को फिर संदूक़ के  भीतर बंद किया गया. ऐसा करने में आधे घंटे का व़क्त लगा और अहम बात यह है कि सांप किसी व्यक्ति को डस नहीं सके.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here