नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : अभी तक आपने सिर्फ सोशल मीडिया पर ही स्माइली और एमोजीस देखें होंगे लेंकिन क्या कभी आपने कभी ऐसा कोई जानवर देखा है जिसके शरीर पर कुदरती रूप से स्माइलीज़ बने हों.

आप को ये बस मज़ाक लग रहा होगा लेकिन हकीकत में ऐसा है. दरअसल दुनिया में सांप की एक ऐसी प्रजाति है जिसकी त्वचा के ऊपर कुदरती रूप से एमोजीज़ बने हुए है.

ब्रीडर जस्टिन कोबिल्का नाम के एक शख्स ने सांप की एक ऐसी प्रजाति विकसित की है जिसकी त्वचा पर स्मालीज बने हुए हैं। ये स्माइलीज़ इतने परफेक्ट हैं की आप इन्हें देखकर धोखा खा जायेंगे.

जस्टिन के मुताबिक उसे इस प्रजाति को विकसित करने में करीब 9 साल लग गए। उनके अनुसार इस प्रजाति को प्राकृतिक तौर पर बनाया गया है जिसे चाह कर भी जंगलों में पैदा नहीं कर सकते।

जस्टिन ने बताया की वे इन सांपों को बेचना नहीं चाहते। हालांकि उन्हें इस प्रजाति को बनाने में बहुत पैसे खर्च करने पड़े हैं। उनके मुताबिक इन स्माली सांपों की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here