यह पेन ड्राइव्स मोबाइल मल्टी-टास्किंग के लिए सबसे बेहतर हैं. सोनी की ये नई पेन ड्राइव्स एंड्रायड(ऑपरेटिंग सिस्टम आईसक्रीम सैंडविच से लेकर जेली बीन तक) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त हैं.
अभी तक स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कोई पेन ड्राइव नहीं आई थी, लेकिन सोनी ने दुनिया का पहली पेन ड्राइव लांच किया है, जिसे इनमें भी आप इस्तेमाल कर सकेंगे. अब तक केवल कम्प्यूटर और लैपटॉप के डेटास्टोर के लिए ही पेन ड्राइव्स का इस्तेमाल किया जाता था. 2-इन-वन डिवाइस वाली यह पेन ड्राइव यूएसबी 2.0 और माइक्रोयूएसबी कनेक्टर दोनों के लिए है. यही नहीं स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा यूजर्स इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए भी कर सकते हैं.
सोनी इलेक्ट्रॅानिक्स के उपभोक्ता मीडिया मार्केटिंग के डायरेक्टर विवियानो कांटू का कहना है कि ये पेन ड्राइव्स मोबाइल मल्टी-टास्किंग के लिए सबसे बेहतर हैं. सोनी की नई पेन ड्राइव एंड्रॉयड(ऑपरेटिंग सिस्टम आईसक्रीम सैंडविच से लेकर जेलीबीन तक) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त हैं. सोनी का कहना है कि वह गूगल के सबसे नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त है. कंपनी का कहना है कि वह गूगल के सबसे नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.4(किटकैट) के लिए भी इस पेन ड्राइव को अनुकूल बना रही है. डेटा कॉपी करने के अलावा ये पेन ड्राइव स्मार्ट फोन और टैबलेट के लिए अतिरिक्त या टेंपरेरी स्टोरेज का काम भी करती है. तीन रंगों में उपलब्ध इस पेन ड्राइव के लॉकिंग कैप्स इन्हें धूल मिट्टी और टूटने से बचाएंगे. कंपनी ने बताया कि उसकी ये नई पेन ड्राइव्स 8जीबी, 16जीबी और 32जीबी में उपलब्ध है. जिनकी कीमत क्रमश: 1240.88, 1861.54 और 3909.92 रुपये हैं. हालांकि जापान की कंपनी सोनी ने भारत में इन पेन ड्राइव की लॉचिंग के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी.
इंतजार खत्म आया ड्यूल सिम नोकिया आशा 502
नोकिया ने ड्यूल सिम वाला नोकिया आशा 502 को लॉन्य कर दिया है. इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो नोकिया स्टोर पर आसानी उपलब्ध हो जाएगा. इस फोन की कीमत 5739 रुपये है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी का कैमरा है. इसमें कैमरे का फोकस फिक्स्ड रहता है, जिससे यूजर्स को आसानी होगी. इसकी टच स्क्रीन तीन इंच की है. ये फोन नोकिया के डेवेलप किए गए आशा 1.1 प्लेटफॉर्म पर चलता है. इस फोन में 64 एमबी की रैम है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है. नोकिया आशा 502 में फेसबुक,ट्विटर, लिंकडिन, वीचैट जैसे कई पॉपुलर एप्स हैं, लेकिन इसमें व्हाट्स एप इन बिल्ट नहीं है, इसे डाउनलोड किया जा सकता है. आशा 502 एक फीच फोन है इसमें थ्री जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता. फोन 2 जी नेटवर्क पर ही चल सकता है.
2जी और वाई फाई दोनों पर चलता है इसके अलावा वाई फाई पर भी फोन चलाया जा सकता है. आशा 502 में 1010 एमएएच की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह फोन लगातार बात करने पर 13.7 घंटे तक चल सकता है. स्टैंडबाई मोड में फोन 24 दिन तक चल सकता है. आशा 502 कुल छह कलर्स में उपलब्ध है. रेड, ग्रीन, ब्लू, येलो, ब्लैक और व्हाइट.
सभी बाइकों की कर देगी छुट्टी
बजाज ऑटो ही एक ऐसी कंपनी है जो भारत में एक लाख रुपये से कम कीमत की क्रूजर बाइक की बिक्री करती है.
बाइक की जानी मानी कंपनी बजाज आटो की बिक्री दिनों दिन कम होती जा रही है. कंपनी पहले नंबर दो की पोजीशन पर हुआ करती थी, लेकिन अब नंबर दो की पोजीशन पर होंडा पहुंच गई है. अब बजाज इसे देखते हुए और अपनी बादशाहत कायम करने के लिए बजाज ऐसी दमदार बाईक को लॉन्च कर सकती है, जो कंपनी को उसकी जगह दोबारा दिला सके. राजीव बजाज ने पहले साफ कर दिया है कि कंपनी बाइक पर अब अधिक ध्यान देगी. कंपनी अपनी दोबारा जगह वापस पाने के लिए नई क्रूजर लॉन्च करेगी. बजाज ऑटो ही एक ऐसी कंपनी है जो भारत में एक लाख रुपये से कम कीमत की क्रूजर बाइक की बिक्री करती है. कंपनी की एवेंजर 220(एवेंजर 220डीटीएस-आई) बाइक कीमत 79.47 रुपये है, बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड थंडरवर्ड 350 और 500 की कीमत एवेंजर की तुलना में काफी अधिक है. बजाज इस कीमत को पूरा करने के लिए अपनी नई क्रूज बाइक लॉन्च कर सकती है जो आने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित भी की जा सकती है. कंपनी इस बाइक को अलग-अलग इंजन पॉवर के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसके बेस मॉडल की कीमत लगभग एक लाख रुपये होगी.
स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए भी पेन ड्राइव
Adv from Sponsors