माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन कैनवस ह्यू लॉन्च किया है जो सुपर पॉवर सेविंग मोड से लैस है. इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद एक महीने का स्टैंडबाय टाइम उपलब्ध कराती है. इस डुअल सिम फोन की स्क्रीन 5 इंच की है जो 1280 गुणा 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. साथ ही इसमें एमोलेड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है और यह एंड्रॉयड किट कैट पर आधारित है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का ऑटो फोकस है और इसमें कई तरह के सेंसर हैं और इसका फ्रंट कैमरा 2 एमपी का है. यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी 6582 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1 जीबी रैम है और यह फोन ओएस 4.4 किटकैट पर आधारित है. अगर ऑडियो की बात करें तो इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो है. अन्य फीचर्स- 3जी, एचएसपीए, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस उपलब्ध है. इस फोन की बैटरी 3,000 एमएएच की है जो 9 घंटे का टॉकटाइम देती है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है.
डोंगल टीवी को बदल देगा कम्प्यूटर में
इंटेल कंपनी ने एक ऐसा डोंगल लॉन्च किया है जो स्मार्ट टीवी को फुल फीचर्स वाले कम्प्यूटर में बदल देगा. इंटेल का नया कम्प्यूट स्टिक नामक डोंगल टीवी को कम्प्यूटर में बदल देगा. इसमें विंडोज 8.1 या लाइनक्स प्री-इन्स्टॉल्ड रहेगा. इस स्टिक के विंडोज वर्जन की कीमत लगभग 9284.93 रुपये है और लाइनेक्स वर्जन की कीमत लगभग 5546.03 रुपये है. इस कम्प्यूट स्टिक में इतनी पावर है कि ये किसी भी एचडीएमआई मॉनिटर (मल्टीमीडिया मॉनिटर) में लगाई जाए तो उसे किसी कम्प्यूटर में बदल सकती है. ये कम्प्यूट स्टिक फुल साइज की है और इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं. 4 इंच के साइज वाली ये स्टिक कई तरह के कनेक्टिवटी फीचर्स जैसे ब्लूटुथ 4.0, वाईफाई और यूएसबी देती है. विंडोज 8.1 वर्जन वाली स्टिक में 32जीबी की इंटरनल मेमोरी और 2जीबी रैम दी गई है. इसके अलावा, लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले वर्जन में 8जीबी इंटरनल मेमोरी और 1जीबी रैम दी गई है. इस डोंगल में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से डिवाइस की मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. इंटेल की ये स्टिक इस साल के अंत तक बाजार में आ जाएगी.
2 मिनट में स्मार्टफोन होगा चार्ज
इजरायल की कंपनी स्टोरडॉट ने बेहद तेज स्पीड वाला मोबाइल फोन चार्जर बनाया है जो स्मार्टफोन की बैटरी को महज दो मिनट में चार्ज कर सकता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बैटरी चूंकि दो मिनट में चार्ज हो जाती है, लिहाजा दिन में दो बार चार्ज कर लेने में कोई कठिनाई नहीं होगी. कंपनी ने एक प्रजेंटेशन के दौरान यह भी दिखाया कि तेल अवीव में प्रयोगशाला में विकसित की जा रही बायो कार्बनिक चार्जर प्रणाली किसी स्मार्टफोन की बैटरी को मात्र 30 सेकेंड में ही चार्ज कर सकती है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि यह चार्जर, बैटरी प्रौद्योगिकी को नए सिरे से विकसित करके तैयार किया गया है. इस बैटरी में होने वाले रिऐक्शन सामान्य बैटरी में होने वाले रिऐक्शनों से पूरी तरह भिन्न होते हैं और इसमें खासतौर से तैयार किए गए कृत्रिम कार्बनिक एटम शामिल होते हैं.
बजाज पल्सर 200एसएस जल्द होगी लॉन्च
बजाज पल्सर 200एसएस कभी-कभी भी लॉन्च हो सकती है. नई बाजाज पल्सर 200एसएस को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी इसे फुल फेयरिंग के साथ लेकर आई जिसके चलते यह काफी बोल्ड दिखती है. इसके अलावा इसमें डयूल टोन कलर दिया गया है जो काफी आकर्षक है. पल्सर 200 एनएस के प्लेटफॉर्म पर बनी यह फ्रंट फेयरिंग के साथ-साथ लार्ज ट्रांसपेरेंट विंड शील्ड, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप तथा एलईडी डे-टाइम रजिंग लाइट्स जैसे फीचर्स से लैस है. इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्यूल टैंक कवर, स्पिलिट सीट, स्पोर्टी साइड स्लंग टाइम मफलर तथा यूनिक टेल लैंप से लैस किया गया है. बजाज पल्सर 200एसएस में 199.5 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4वॉल्व, ट्रिपल स्पार्क इंजन लगा है. यह 23.2 बीएचपी का पावर तथा 18.3 एनएम का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करती है. यह पहले आई पल्सर 200 एनएस से ज्यादा माइलेज देने वाली भी है. इसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये होगी.