शौक बड़ी चीज है, इसीलिए किसी को महंगी गाड़ियों का शौक होता है, तो किसी को महंगी घड़ियों का. अगर आप महंगे फोन के शौक़ीन हैं तो ज़्यादा से ज़्यादा कितने रुपये तक का स्मार्टफोन लेंगे, 20,000 रुपये या फिर 30,000 रुपये और यदि अधिक हुआ, तो 50,000 रुपये तक का, लेकिन नोकिया ने कुछ ख़ास लोगों के लिए 6 लाख रुपये का मोबाइल फोन लांच किया है. दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वेर्टू ने पहली बार एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर रन करने वाला नया मॉडल पेश किया है. वेर्टू के नए स्मार्टफोन की क़ीमत पांच लाख 71 हज़ार रुपये है. इसकी क़ीमत इतनी ज़्यादा होने के कई कारण हैं. इसमें ड्युल कोर 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर वाले इस फोन में एक जीबी रैम है और 64 जीबी की स्टोरेज भी है. उल्लेखनीय है कि आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह चलता है और इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. स्क्रीन साइज 3.7 इंच है. यह 184 इंडिविजुअल पार्ट्स से बनी है, जिनमें ग्रेड 5 टाइटेनियम भी शामिल है. सबसे पहले तो हैंडसेट का फ्रेंम बनाने के लिए टाइटेनियम का प्रयोग किया गया है. जबकि फोन का डिस्प्ले सैफायर का बना हुआ है. हैंडसेट में 4जी सपोर्ट भी मौजूद है. वहीं एंड्रॉयड के इजी इंटरफेस की वजह से इसमें एंड्रॉयड प्लेटफार्म दिया गया है. फोन स्क्रीन में कभी भी खरोंच नहीं आ सकती, क्योंकि इसकी स्क्रीन सैफायर की बनी हुई है, जिसके केवल हीर से ही खरोंच आ सकती है. फोन की क़ीमत को देखते हुए इसे कुछ लोग ही अपने पास रखते हैं. वहीं वेर्टू की दुनिया भर में केवल 500 शॉप हैं जहां पर यह फोन मिलता है.
Adv from Sponsors