रेलवे विद्युतीकरण के लिए केंद्रीय संगठन (कोर), प्रयागराज ने देश भर में सभी रेलवे वर्गों में 100% विद्युतीकरण प्राप्त करने के अपने लक्ष्य की दिशा में एक और मील का पत्थर हासिल किया है।

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत सीतामढ़ी से रक्सौल (79.3 किमी) खंड का विद्युतीकरण कार्य इसकी कोलकाता परियोजना के तहत पूरा कर लिया गया है. रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने रविवार को खंड का निरीक्षण किया।

इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार 130 से 160 किमी प्रति घंटा होगी। इसके साथ ही डीजल इंजन वाली ट्रेनों को चलाने की कठिनाई भी खत्म हो जाएगी, कोर अधिकारियों ने बताया।

रेल मार्ग यात्री यातायात और माल दोनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस सेक्शन के विद्युतीकरण से समस्तीपुर से दरभंगा, रक्सौल होते हुए सीतामढ़ी जाने वाली 11 से अधिक मेल व पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनें अब विद्युतीकृत ट्रैक्शन यानी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी. इस खंड का एक छोर रक्सौल स्टेशन है, जो नेपाल और बिहार का प्रवेश द्वार है जबकि दूसरा छोर समस्तीपुर जंक्शन से जुड़ता है।

कोर प्रयागराज के महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने कहा कि यह विद्युतीकृत खंड यातायात बढ़ाने की दृष्टि से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘इस खंड में विद्युतीकरण से अब ट्रेनों के संचालन में अधिक सुविधा होगी और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा।

रेल मार्ग के विद्युतीकरण की लागत लगभग ₹ 253.6 करोड़ थी, जीएम ने कहा और कहा कि कोर द्वारा नियंत्रित की जा रही सभी परियोजनाएं 2023 तक भारत के ब्रॉड गेज रेलवे को पूरी तरह से विद्युतीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Adv from Sponsors