नई दिल्ली, (चौथी दुनिया व्यूरो) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को ले कर सवाल उठाए हैं और यह आशंका जताई है कि रिपोर्ट की गलत बातों को आधार बनाकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब चुनाव से पहले गिरफ्तार किया जा सकता है. अभी यह रिपोर्ट एलजी को सौंपी गई है.

arvind-kejriwal

केजरीवाल ने कहा कि शुंगलू कमेटी ने सिसोदिया को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की है, जबकि खुद वीके शुंगलू पर डीपीएस कमेटी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए धोखाधड़ी करने और डीपीएस सोसाइटी में पैसों की हेराफेरी के आरोप हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसकी शिकायत एलजी नजीब जंग और केन्द्र सरकार को मई 2015 में ही दे दी गई थी. लेकिन, कार्रवाई के बजाय केन्द्र और एलजी ने शुंगलू साहब को इन शिकायतों से बचाने के लिए दिल्ली सरकार को फंसाने का काम सौंप दिया और यह समिति बना दी.

केजरीवाल का कहना है कि हमें पता चला है कि सिसोदिया को इस रिपोर्ट में फंसाया गया है और उन्हें पंजाब चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार करने की तैयारी है. अगर ऐसा होता है तो हम इसका स्वागत करते हैं, क्योंकि अब तक आप  के 19 नेता गिरफ्तार हो चुके हैं.

Read Also : Amar Singh ने मोदी को शेर कह कर किया नोटबंदी का समर्थन, खुद को कहा सपा का घोषित झंडूबाम

गौरतलब है कि दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच का विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. आप  सरकार के कार्यकाल के दौरान 400 फाइलों पर लिए फैसलों की समीक्षा करने के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग ने तीन सदस्यीय शुंगलू कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने जंग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here