भोपाल। कहने को ठेठ आदिवासी ग्रामीण अंचल से उनका वास्ता है, लेकिन उनकी कारगुजारियां और अपनाई गई शैली फिल्मी किरदार सिंघम से कम नहीं हैं। गलत बर्दाश्त नहीं है मुझे… का सूत्र लेकर वे कभी रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोले दिखाई देते हैं तो कभी सट्टा कारोबारियों के खिलाफ उनका मोर्चा निकल पड़ता है। अपने क्षेत्र को जहरीली शराब से बचाने की मंशा भी वे रखते हैं और इसके लिए भी एक बड़ा अभियान शुरू करने की उनकी योजना है।
किस्सा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वजूद में आई आदिवासियों की हितैषी पार्टी जयश के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा से जुड़ा है। लंबे समय से अपने विधानसभा क्षेत्र और आसपास के इलाकों में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर उन्होंने मोर्चा खोला था। क्षेत्रीय विधायक होने के नाते उन्होंनें इस अव्यवस्था को रोकने की तरफ कदम बढ़ाए। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेघा पाटकर भी उनके साथ हो गईं। उन्होंने मनावर तहसील के बड़दा, रतवा आदि क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन पर छापामार कार्यवाही की और बड़ी मात्रा में रेत का जखीरा, डम्पर, ट्राली और पोकलेन मशीनें कार्यवाही की जद में लीं। हालांकि रेत माफियाओं और अधिकारियों की गठजोड़ के चलते यह कार्यवाही दोषियों को सजा मिलने तक नहीं पहुंच पाई।
अब सट्टा कारोबारी निशाने पर
विधायक डॉ. अलावा का मानना है कि क्षेत्र में मजदूर, खेतिहर और गरीब तबके के मेहनतकश लोग निवास करते हैं। अपनी मेहनत की कमाई को यह सट्टा कारोबारियों की भेंट चढ़ा रहे हैं। जिससे क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का विकास रुका हुआ है। इसके चलते उन्होंने क्षेत्र में संचालित सट्टा टेबलों को बंद कराने का अभियान शुरू किया है। इसके पहले चरण में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर धीरज बब्बर को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध जुआ-सट्टा टेबल का कारोबार जोरों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग कोरोना काल में बहुत परेशानी से अपना जीवन काट रहा है, जो सट्टे-जुए के चक्कर में अपनी पूरी मजदूरी की राशि हार जाते हैं, उनके परिवार में चूल्हा नहीं जल पाता और बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में सख्त कदम उठाने की मांग की है।
अब शराब के खिलाफ बढ़ाएंगे कदम
विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और समर्थ मप्र की धारणा के बीच अब मनावर तेहसील और आसपास के इलाके को सामाजिक बुराईयों से पूरी तरह मुक्त बनाना है। इसके चलते अवैध खनन और सट्टा-जुआ के हालात रोकने की योजना है। इसके साथ ही क्षेत्र में संचालित अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ भी वे अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके सफाई अभियान को लेकर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अपनी पार्टी नेताओं से भी संपर्क करेंगे। इसके लिए सभी से जरूरी सहयोग की मांग वे करेंगे।