भोपाल। चोरी पर सीनाजोरी की कहावत को वह लोग चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मंत्री के करीबी होने का दावा कर कई बेरोजगारों से लाखों रुपए ठग लिए हैं। काम न होने पर पैसा वापस मांगने वालों को जवाब मिल रहा है, जाओ प्रधानमंत्री से मेरी शिकायत कर दो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है।

मामला राजधानी भोपाल के कुछ सोफेस्टिकेटेड ठगों का है। आशिमा मॉल में चमचमाता ऑफिस और दमकते चेहरों के साथ मौजूद मालवीय कॉरपोरेशन के संचालक अरुण मालवीय और तरुण मालवीय द्वारा ठगी किए जाने की शिकायत मिसरोद थाना में दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता छिंदवाड़ा निवासी लवीना केरकेट्टा का कहना है कि मालवीय बंधुओं से उनकी मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक कार्यक्रम में हुई थी। इन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी पहचान स्वास्थ्य मंत्री और उनके बेटे से है। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 11 लाख रुपए की मांग की। लविना ने बताया कि उनके कहने पर कई बेरोजगारों ने मालवीय कॉरपोरेशन के बैंक खाते में मांगा गया पैसा जमा करवा दिया। लंबे समय तक काम नहीं होने पर बेरोजगारों ने जब लवीना से पैसों की मांग शुरू की तो लवीना ने मालवीय बंधुओं से पैसों का तगादा लगाना शुरू किया। जिसपर अरुण और तरुण मालवीय द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। साथ ही धमकी दी जा रही है कि वे उसको किसी भी फर्जी मामले में फंसा देंगे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर मालवीय बंधुओं के खिलाफ आगामी कार्यवाही की जाएगी।

फर्जी कागजों पर ठग चुके 40 लाख
बेरोजगारों को नौकरी दिलाने से पहले अरुण मालवीय और तरुण मालवीय कई और ठगी के मामलों को अंजाम दे चुके हैं। छिंदवाड़ा के ही निवासी अरुण कुमार साहू ने भी मिसरोद थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि मालवीय कॉरपोरेशन के संचालकों ने उन्हें एफसीआई से गेंहू दिलवाने का लालच दिया। जिसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपए की मांग की। अरूण साहू ने अपनी संस्था त्रिपुति बिल्डकॉन के लिए ये गेहूं खरीदने के लिए अलग अलग तारीखों में अलग अलग बैंकों के माध्यम से मालवीय कॉरपोरेशन के खाते में 40 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद मालवीय कॉरपोरेशन ने फर्जी पत्र भी अरुण साहू को भेज दिए। सूचना के अधिकार में जानकारी निकाले जाने पर इस मामले का पर्दाफाश हुआ। अरूण साहू ने इस मामले की शिकायत करते हुए अपनी राशि वापस दिलाने का निवेदन किया है।

दावा भाजपा कांग्रेस नेताओं के करीबी होने का
मालवीय कॉरपोरेशन संचालकों अरुण मालवीय और तरुण मालवीय खुद को सभी राजनैतिक हस्तियों का करीबी और खास होने का दावा करते हैं। कांग्रेस सरकार के रहते वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रमों में दिखाई देते थे। अब शिवराज सरकार में भी वे खुद का रसूख होने की बात कहते हुए लोगों को काम करवाने का झांसा देते हैं। आशिमा मॉल में महंगी पगड़ी पर तैयार किया गया बड़े खर्च से संचालित दफ्तर भी लोगों के ठगे जाने का कारण बन रहा है।

Adv from Sponsors