भोपाल। राजधानी की कोलार पुलिस ने ऐसे शातिर नकबजनों को पकड़ा है, जिनके निशाने पर महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की ज्वैलरी रहती थी। सूने मकानों में सेंध लगाने वाले इन बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस ने खंखाला है। इन आदतन अपराधियों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में जेवर और नगदी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक कोलार थाने की राजवेद कालोनी के निवासी चतुरपाल घोसी के सूने मकान में 13 से 15 जून के बीच दरम्यानी रात में अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर चोरी की थी। इस दौरान घोसी के घर से एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ चांदी की पायल और करीब 70 हजार रुपए नगद गायब हुए थे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने भादवि 457, 380 के तहत कायमी की थी। वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर अपराध अनुसंधान हेतु निर्देशित किया गया।
यह टीम लगातार पूर्व नकबजन और संदेहियों को चेक करती रही इसी दौरान 21 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि चार-पांच व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति पानी की टंकी के पास घूम रहे हैं, जिनके पास कुछ चोरी का माल होने का संदेह है। गठित पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराहट में भागने लगे। इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना अपराध कुबूल कर लिया।
आरोपियों में पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी (30), निवासी 610 क्वार्टर कोलार रोड, चंदन मावी पिता दशरथ मावी (25), निवासी झुग्गी प्रियंका नगर कोलार रोड, इकबाल शाह पिता हबीब शाह (20), निवासी मुक्ता नगर श्यामपुर, वकील खान पिता सेहत खान (25), निवासी मुक्ता नगर श्यामपुर, और गोलू केवट पिता पूरन सिहं केवट (30), निवासी झुग्गी प्रिंयका नगर थाना कोलार रोड शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से 4 सोने के मंगलसूत्र, 11 चांदी की पायल, एक सोने के कान के टाप्स, 6 चांदी के सिक्के, एलईडी टीव्ही, सिलिंग फेन, गैस सिलेंडर, एक पानी की मोटर आदि लगभग 6 लाख रूपये का सामान बरामद किया गया। गौरतलब है कि आरोपी पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी के खिलाफ थाना कोलार रोड पर पूर्व से मामले दर्ज हैं। इस कार्यवाही में थाना कोलार रोड पुलिस टीम थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश सातनकर प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र आनंद, आशीष श्रीवास्तव, बृजकिशोर जादौन, आरक्षक कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।