जहाज से भी तेज दौड़ेगी बाइक
जहाज से भी तेज दौड़ेगी बाइक

इसकी स्पीड, मशक्यूलर बॉडी, हवा को चीरती गड़गड़ाहट भरी आवाज़, इसे देखकर अच्छे-अच्छे के हौसले पस्त हो जाते हैं. जब यह अपने पीछे धूल का गुबार लिए और पलक झपकते ही ग़ायब हो जाता है रह जाता है तो स़िर्फ धुंधला सा उसके गुजरने का अहसास. हम किसी सुपरमैन या फिर दैवीय शक्ति की नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे तेज बाइक की बात कर रहें हैं, जिसकी रफ्तार हवा से बातें करने वाले जहाज से भी तेज है. सबसे ख़ास बात यह है कि यह बाइक भारत में पेश की जाने वाली है. इस बाइक को देखने के बाद देश में मौजूद सबसे बेहतरीन बाइकें भी आपको इसके सामने बच्चे नज़र आएंगी. अमेरिका की इंजन निर्माता कंपनी एमटीटी मरीन टर्बाइन टेक्नालॉजी ने इस बेहतरीन बाइक का निर्माण किया है. यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक है, जिसका सफल उत्पादन किया जा रहा है. हाल ही में इस बाइक को भारत में प्रदर्शित किया गया था. इस बाइक के  इंजन की ताक़त और रफ्तार का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह बाइक दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बुगाटी वेरॉन को भी पीछे कर चुकी है. इसके अलावा, इसकी गति फार्मूला वन कारों के मुक़ाबले तीन गुना ज़्यादा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द ही यह बाइक भारतीय सड़कों पर भी देखने को मिल सकती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here