कल आईपीएल मे आमने सामने आई श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स और स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स, जहाँ DC ने RR को 46 रन से हराया।
DC के बल्लेबाज़ शिमरोन हेटिमर ने सबसे तेज़ी से बनाये 45 रन तो वही ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों पर 39 रन की पारी के साथ समर्थन प्रदान किया, चार छक्के लगाए।
कप्तान अय्यर ने तेज गेंदबाज वरुण आरोन (0/25 ) पर दो चौके मारे। DC ने RR को 184 रन का टारगेट दिया,जहा RR सिर्फ 138 रन ही बना पाई।
रविंद्र चंद्र आश्विन रहे मैन ऑफ़ द मैच लिए टीम के लिए महत्पूर्ण विकेट। इस मैच के बाद DC अंक तालिका मे सबसे ऊपर।
Adv from Sponsors