Shatughan

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। बीजेपी में रहकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर सियासी सुर्खियों से घिर चुके हैं। अरविंद केजरीवाल और लालू यादव का समर्थन करते हुए उन्होने बीजेपी पर ही सवाल दाग दिए। जिसके बाद अटकलों का दौर चल निकला है कि शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।  

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विरोधियों द्वारा हमारे राजनेताओं की बदनामी और नकारात्मक राजनीति बहुत हुई। चाहे वह केजरीवा हो या लालू या सुशील मोदी। अब अपने आरोपों को साबित करें या बंद कर दें। मीडिया को सनसनी देना बंद करें। बहुत हुआ।

शॉटगन के ट्वीट पर सुशील मोदी ने भी इशारों ही इशारों में जवाब दे दिया। उन्होने लिखा कि जिस लालू के बचाव में नीतीश तक नहीं उतर सके, उसके बचाव में बीजेपी के शत्रु उतर आए।

उन्होने ये भी लिखा कि ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये

https://twitter.com/SushilModi/status/866542580036763648

गौर हो कि बीजेपी इन दिनों लालू यादव और केजरीवाल का घेराव कर रही है। केजरीवाल पर जहां कपिल मिश्रा के आरोपों के आधार पर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है वहीं लालू यादव के खिलाफ भी भ्रष्टाचारी अभियान चला रही है भारतीय जनता पार्टी। ऐसे वक्त में अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देकर अपने ही लोगों के निशाने पर आ गए हैं शॉडट गन।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here