कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद शशि थरूर एक बार फिर अपनी अंग्रेजी को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल INX Media Case में पी.चिदंबरम की गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा जिसे समझने के लिए लोगों को डिक्शनरी खोलनी पड़ी.
पी.चिदंबरम के समर्थन में आये शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह आपको चरित्र की ताकत है कि आप उत्पीड़न और चरित्र हनन के बीच साहस और आत्मविश्वास के साथ खड़े हैं. मुझे यकीन है कि अंत में न्याय होगा. तब तक हमें द्वेष से भरे कुछ लोगों को षडयंत्रों को चलाते देखना होगा.
Well said @PChidambaram_IN ! It is a tribute to your strength of character that you are standing up to persecution &character assassination w/ courage & confidence. I believe justice will prevail in the end. Till then we will have to allow some malicious minds their schadenfreude https://t.co/OoERqVVKTQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 21, 2019
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में उन्होंने ‘शादनफ्रेडे’ शब्द का जिक्र किया. जो उन्हें फॉलो करने वालों के लिए मुशीबत का सबब बन गया. कुछ लोग सोशल मिडिया पर जहां उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इतने मुश्किल शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर कड़ी आलोचना की है.
वैसे आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार ‘शादनफ्रेडे’ जर्मन मूल का शब्द है और इसका मतलब होता है कि ‘किसी दूसरे व्यक्ति के दुर्भाग्य पर किसी व्यक्ति द्वारा आनंदित होना’.
Adv from Sponsors