नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): बिहार की राजनीति में शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी एक बार फिर से पार्टी के अंर्तद्वंद को बाहर लेकर आ रही है। सुशील मोदी और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच अब खुल्लम खुल्ला बयानबाजी का दौर चल रहा है। सुशील मोदी ने शॉट गन को बाहर निकालने की अपील की थी इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पलटवार किया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सुशील मोदी धमकी देने के बजाय मुझे पार्टी से बाहर निकलवा कर दिखाएं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सुशील मोदी पार्टी से बाहर निकलवाने का कदम उठाएं। उन्होने कहा कि पार्टी से निकालने की धमकी मुझे कई सालों से दी जा रही है लेकिन आज तक ऐसा हुआ तो नहीं।
अब तक क्या कुछ हुआ?
इस हफ्ते की शुरुआत में शत्रुघ्न और उनकी पार्टी के साथी सुशील मोदी के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर सोशल साइट ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थीष शत्रुघ्न ने लालू और केजरीवाल का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया था कि आरोपों-प्रत्यारोपों की नकारात्मक राजनीति और कीचड़ उछालना बंद किया जाना चाहिए। शत्रुघ्न के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि ‘पार्टी के ‘शत्रुओं’ को जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिए।’