एक ओर जहां इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में रनों का पहाड़ खड़ा होने पर पूरे क्रिकेट जगत में चिंतन चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वाकया भी हुआ जब गेंदबाजों ने सिर्फ एक रन के भीतर विपक्षी टीम के सात विकेट गिरा गए। यह कारनामा नॉर्थम्प्टनशायर के पीटरबरो में एक क्लब मैच के दौरान हुआ। इस क्लब मैच में पीटरबरो क्रिकेट क्लब ने हाई वाइकॉम्ब क्रिकेट क्लब के जबड़े से जीत छीन लिया।
पीटरबरो क्लब की ओर से दिए गए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाई वाइकॉम्ब क्लब की टीम जीत से महज तीन रन दूर थी, दो ओवर का मैच बचा हुआ था और उसके सात विकेट सुरक्षित थे। यहां से मैच ने नाटकीय मोड़ लिया। पीटरबरो क्लब के तेज गेंदबाज केरन जोंस ने अंतिम ओवर से पहले वाले ओवर में बिना कोई रन दिए चार गेंद में चार विकेट चटका लिए।
आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी 16 साल के ऑफ स्पिनर डेनियल मलिक को दी गई। वाइकॉम्ब क्लब के लिए 57 रन बनाने वाले नॉथन हॉक्स ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर मलिक ने बाकी के तीन विकेट लेकर पीटरबरो क्लब को यादगार जीत दिला दी।