पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया परिसर में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग ने सेज 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंज़िल को प्रभावित किया।
आग लगने पर 10 से ज़्यादा फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए थे।
ट्विटर पर, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि “कई उत्पादन इमारतों के कारण कोविडशिल्ड उत्पादन का कोई नुकसान नहीं होगा “।
I would like to reassure all governments & the public that there would be no loss of #COVISHIELD production due to multiple production buildings that I had kept in reserve to deal with such contingencies at @SerumInstIndia. Thank you very much @PuneCityPolice & Fire Department
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 21, 2021
आग लगने का कारण अज्ञात है। इस बीच, एक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम को भी साइट पर भेजा गया।