लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देने पे अड़े हुए हैं तो वहीं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने भावुक होते हुए राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की अपील की है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के दौरान पी चिदंबरम ने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से दक्षिण भारत के कांग्रेस कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए राहुल गांधी से पद पर बने रहने की अपील की है. हालांकि कुछ मिडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी इस्तीफा देने को लेकर अड़े हुए हैं.
दरअसल राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर पी. चिदंबरम भावुक हो गए थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि वह अध्यक्ष पद की कुर्सी न छोड़े. उनका कहना था कि आपको पता नहीं है कि दक्षिण भारत के लोग आपको कितना प्यार करते हैं. आपके इस्तीफा देने से कुछ लोग खुदकुशी कर लेंगे.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के लिए आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी. बैठक ख़त्म होने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता काफी तनाव में दिखे. सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल 23 सदस्यों में से किसी ने भी मीडिया से बातचीत नहीं की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी बैठक समाप्त होते ही तुरंत वापस लौट गए.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मिडिया से बात करने से इंकार कर दिया. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की खबर फैलने के कुछ ही देर बाद उन्होंने साफ़ करते हुए इसे महज एक अफवाह करार दिया. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मातीलाल वोरा, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी इस बैठक में शामिल थी. लेकिन उन्होंने ने भी मिडिया से कोई बात नहीं की.