भोपाल। कोरोना संकमण की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा प्रभाव में रहे बैरसिया तहसील में अब एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों वेक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव ने शनिवार को बैरसिया के मुख्य मार्ग स्थित बाजार में दुकान दुकान जाकर लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की। इस दौरान एसडीएम ने लोगों से अपनी दुकानों पर भीड़ न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, खुद भी मास्क पहनने और ग्राहक को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग करने का भी आग्रह किया। एसडीएम ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का महत्व बताया और उनको और उनके परिवार को तथा उनके ग्राहकों को कोरोना की वेक्सीन लगवाने का आग्रह किया। एसडीएम ने बैरसिया के मुख्य मार्ग स्थित सभी दुकानों पर जाकर लोगों से 1 टू 1 चर्चा की। इस दौरान एसडीएम के साथ जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स भी मौजूद थे।
सड़कों पर उतरे एसडीएम… वेक्सीन लगवाने की अपील
Adv from Sponsors