एसबीआई ने पेटीएम समेत सभी ई वॉलेट्स एयरटेल मनी व मोबीक्विक को ब्लॉक कर दिया है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के नेट वर्किंग से अब रकम ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी. हालांकि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से इन वालेट्स में पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि आरबीआई ने ई-वालेट्स को ब्लॉक करने पर बैंक से जवाब मांगा था. इस पर सफाई देते हुए एसबीआई ने कहा कि सुरक्षा और कारोबारी हितों को देखकर बैंक ने यह फैसला लिया है.
ग्राहकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण
बैंक ने बताया कि हाल में कई ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे. इसके चलते हमें यह फैसला लेना पड़ा है. हालांकि बैंक ने कहा कि पेटीएम पर यह रोक अस्थायी है. सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद इस रोक को हटाने पर विचार किया जा सकता है.
अपना ब्रांड करेंगे प्रमोट
वहीं इन ई वालेट्स को ब्लॉक करने की एक दूसरी वजह कंपटीशन भी है. बैंक खुद अपना एप एसबीआईबडी लेकर आया है. प्रतिस्पर्धा में टिकने के लिए वह इसे प्रमोट कर रहा है. यही कारण है कि एसबीआई अपने ग्राहकों को दूसरे वालेट्स पर शिफ्ट नहीं करना चाहती है.