नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : अभी हाल ही में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामलें में एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला को जेल भेज दिया गया है. जेल में शशिकला की सुरक्षा के खास इंतज़ाम किये गये हैं. इस सब के बावजूद शशिकला की जान पर ख़तरा मंडराते देख जेल प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है.
दरअसल जेल में शशिकला की बगल वाली कोठरी में रह रही सीरियल किलर केडी केपम्मा उर्फ ‘सायनाइड मल्लिका’ को दूसरी जेल में भेज दिया गया है। मल्लिका की उम्र 52 साल है और उसके ऊपर छह महिलाओं की जान लेने का आरोप है।
ऐसा कहा जा रहा था की मल्लिका की कोठरी शशिकला की कोठरी के बगल में मौजूद है और इसी वजह से उनकी जान को खतरा है. इस हफ्ते की शुरुआत में मल्लिका को पराप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल से उत्तरी कर्नाटक स्थित बेलगावी के हिंडालगा जेल भेज दिया गया है।
सायनाइड मल्लिका’ देश की पहली महिला सीरियल किलर है, मल्लिका पर आरोप है की वो मंदिर जाने वाली अमीर महिलाओं से दोस्ती करती थी और बाद में सायनाइड जहर देकर उनको मौत के घाट उतारती थी बाद में महिलाओं के गहने लेकर फरार हो जाती थी.
मल्लिका को साल 2008 में गिरफ्तार कर लिया गया था और उसपर लगे आरोप साबित हो चुके हैं. जेल अधिकारियों ने बताया है की सुरक्षा कारणों से मल्लिका को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है।