सपना के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर फैलते ही डांसर सपना चौधरी ने रविवार को एक प्रेस वार्ता कर दो टूक कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी शामिल होने की उनकी कोई योजना है. हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश कर दिए तो सपना ने भी सोमवार को जवाब में बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ फोटो शेयर की. इसका क्या मतलब निकाला जाए ?
सियासी गलियारों में ये अटकलें तेज थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी और मथुरा सीट से हेमामालिनी के खिलाफ उतरेंगी. इस बीच प्रियंका गांधी के साथ सपना चौधरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगीं. लेकिन सपना चौधरी ने रविवार को अचानक बयान देकर सबको चौंका दिया.
सोमवार को सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के साथ नाश्ते की तस्वीेरें शेयर की. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें रविवार को सपना चौधरी के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की हैं जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. अब अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल न होने का बयान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ बैठक के बाद दिया.
सपना चौधरी की ये तस्वीरें रविवार को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा था कि हां वे मनोज तिवारी से मिली हैं और वह बीजेपी के संपर्क में हैं. ऐसे में सूत्रों की माने तो मनोज तिवारी से मिलने की बाद सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया था. हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश किए थे.
नचनियों के बीच उलझकर आज सियासी पार्टियां खुद मैदान में नाच रही है लोकतंत्र में इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है, कि आज मुद्दों की बजाय नेता एक दूसरे की पर्सनल ज़िन्दगी में तांकझांक कर रहे हैं.
Adv from Sponsors