sandeep-kumar

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। राजनीति में कोई किसी का नहीं होता है। जिस विचारधारा में भविष्य की गुंजाइश दिखाई देती है। नेता खुद को उसी में एडजस्ट कर देता है। दिल्ली में एमसीडी चुनाव की सरगर्मियां चल रही हैं। इसी वजह से आजकल हर पार्टी के नेताओं को दिल्ली की जनता की समस्या दिखाई-सुनाई पड़ रही हैं।

इसी प्रचार के दौरान आप के पूर्व नेता संदीप कुमार बीजेपी के लिए वोट मांगते दिखाई दिए। जब उनसे बीजेपी में शामिल  होने के सवाल पूछे गए तो उन्होने बताया कि नरेला से बीजेपी की प्रत्याशी सविता खत्री उनकी पारिवारिक मित्र हैं। पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन खत्री के लिए प्रचार कर रहे हैं।

गौर हो कि संदीप कुमार की सीडी लीक हुई थी। जिसमे वो एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए थे। महिला ने आरोप लगाया था कि संदीप कुमार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए बुलाया था। इस मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा था। आज वहीं बीजेपी आप के निष्कासित नेता से अपना चुनाव प्रचार कर रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here