अफोर्डेबल प्राइस में डीएसएलआर जैसे रिजल्ट्स देने वाला कॉम्पैक्ट कैमरा कम ही हैं. सोनी एनईएक्स सीरीज के ज़रिए पहले ऐसा कर चुकी है. अब एनएक्स 1000 के साथ सैमसंग इस काम में जुट गई है. एनएक्स 1000 लेंस के लिए प्रॉपराइटरी एनएक्स माउंट यूज करती है, इसलिए इसमें स़िर्फ सैमसंग के लेंस यूज किए जा सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि बाद में थर्ड पार्टी लेंस माउंट अडप्टर लॉन्च हो, जो कैनन और निकॉन के लेंस यूज करने की सहूलियत दे. इसमें ज़्यादातर डीएसएलआर की तरह एपीएस-सी साइज का सीएमओएस सेंसर लगा है. इसके साथ आने वाले पैकेज में एक एक्सटर्नल फ्लैश और 20-50 मिलीमीटर का (नॉन-इमेज स्टैबिलाइजेशन) लेंस शामिल है. इसे यूज करना एकदम आसान है क्योंकि इसमें बटन और कंट्रोल एकदम साफ बताए गए हैं. इसमें स्टैंडर्ड मोड डायल और डी-पैड है, जबकि इसके जूम/मैनुअल फोकस रिंग लेंस बैरल पर ही हैं. कैमरे को यूज करते वक्त जब आप किसी मेन्यू आइटम को सेलेक्ट करेंगे, तो एक पॉपअप डायलॉग बॉक्स आएगा, जो बताएगा कि उसमें क्या है. यह फीचर हेल्प गाइड कहलाता है और इसे मेन्यू से बंद किया जा सकता है. इसके दूसरे फीचर्स में 3डी स्टिल, स्वीप पैनोरामा, स्टीरियो साउंड के साथ फुल एचडी वीडियो, मैनुअल कंट्रोल और कई प्री-सेट सीन मोड और क्रिएटिव फिल्टर्स हैं. कैमरे का परफॉर्मेंस बेहतरीन है. इसमें ऑटो फोकस बहुत फास्ट है, कलर्स एकदम पक्के आते हैं, शटर लैग मामूली है और आईएसओ 1600 तक नॉयज-फ्री इमेज आती है. इसकी पहली शिकायत यह है कि यह पूरी तरह से प्लास्टिक का बना हुआ है और इसमें कोई व्यू फाइंडर नहीं है. इसके हॉटशू में फ्लैश की जगह एक्सटर्नल व्यू फाइंडर दिया गया है. जब इमेज कार्ड पर राइट हो रही होती है, तब कभी-कभार यह रिस्पॉन्स देने में एक सेकंड एक्सट्रा टाइम लेता है. अगर आपको टिल्ट किए जाने वाली टचस्क्रीन और मेटल बॉडी के साथ ऐसे ही परफॉर्मेंस वाले कैमरे चाहिए, तो आप सोनी का एनईएक्स 5-आर ख़रीद सकते हैं.
Adv from Sponsors