लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के बारे में लोगों की अवधारणा को बदला है। मुख्यमंत्री ने जनता को धन्यवाद देते हुये कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में गुंडों का राज ख़त्म हुआ है। लेकिन गुंडे हैं की योगी जी के इन दावों की धज्जियाँ सरेआम हत्या, लूट और अपहरण की वारदात को अंजाम देकर उड़ा रहे हैं। अब तो नेता भी सुरक्षित नहीं रहे हैं।

अपराधियों ने समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा अध्यक्ष और प्रापर्टी डीलर राकेश यादव उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। घात लगाए अपराधियों ने तब उन्हें निशाना बनाया जब्ब वो बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। अज्ञात हमलावरों ने उन्हें कनपटी पर सत्ता कर एक ही गोली मारी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने बाद हमलावर आसानी से फरार हो गए। सपा नेता राकेश यादव की बुढांसी रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है, जबकि वह कस्बा व क्षेत्र में दबंग और कद्दावर प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर भी जाने जाते थे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को भी वो रोजाना की तरह रात सवा दस बजे जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने घर से करीब 60 मीटर पहले उन्हें रोककर निशाना बनाया। हमलावरों ने एक ही गोली में उनकी हत्या कर दी। आसपास घरों में मौजूद लोगों ने भी बाहर एक ही फायर की आवाज सुनी। जब तक लोग बाहर निकलते, तब तक हमलावर भाग चुके थे, जबकि राकेश यादव बाइक सहित सड़क पर मृत अवस्था में औंधे पड़े थे और उनका सिर बुरी तरह जख्मी था।

जमीनी रंजिश तो नहीं?
हत्या के पीछे जमीनी रंजिश भी बताई जा रही है। जमीन पर प्लॉटिंग को लेकर राकेश का एक विवाद चल रहा है। इस संबंध में शिकायतें भी हुई थीं। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
एसपी देहात मणिलाल पाटीदार का कहना है कि सिर में गोली मारकर राकेश की हत्या की गई है। अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।

Adv from Sponsors