सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म दीवाली बाद आ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दर्शक यकीनन घर से बाहर निकलेंगे और सिनेमाघरों में आकर सिनेमा देखने की पुरानी आदत और रवायत को फिर से कायम करेंगे। दैनिक भास्कर से बात करते हुए सैफ ने कहा, हमारी इंडस्ट्री तकरीबन दो सालों बाद दीवाली मनाने के लिए उत्साहित हैं। कोरोना महामारी से हमारी इंडस्ट्री सबसे बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब इसमें सुधार हो रहा है। हमें विश्वास है कि दर्शक हमारा सहयोग करेंगे और अच्छी फिल्में देखने के लिए सिनेमा में वापस आएंगे, क्योंकि अब भारत में थिएटर खुल चुके हैं। फिल्में हमेशा से त्योहारों का हिस्सा रही हैं क्योंकि त्योहार मनाने के लिए परिवार मूवी देखने के लिए जाते रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस दीवाली पर भी वो फिल्में देखने जाएंगे।

फिल्म की रिलीज से पहले उत्साहित हुए सैफ 

इस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित सैफ अली खान ने कहा है, ‘हम दो सालों के बाद दिवाली मनाने के लिए उत्साहित है। कोरोना महामारी से हमारा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब इसमें सुधार हो रहा है। हमें विश्वास है कि दर्शक हमारा सहयोग करेंगे और अच्छी फिल्में देखने के लिए सिनेमा में वापस आएंगे, क्योंकि अब भारत में थिएटर खुल चुके हैं। फिल्में हमेशा से त्योहारों का हिस्सा रही हैं क्योंकि त्योहार मनाने के लिए लोग अपने परिवार के साथ मूवी देखने के लिए जाते रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस दीवाली पर भी वो फिल्में देखने जाएंगे।’

रानी कहती हैं, ‘दीवाली मिलकर मनाने का त्योहार है। इस साल यह और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि हम कोरोना महामारी के कारण दो सालों के लंबे समय के बाद यह त्योहार मना रहे हैं। मूवीज देखने का मजा ग्रुप में आता है और अब हम फिर से सबके साथ मिलकर मूवीज देख सकते हैं। हमें विश्वास है कि इन त्योहारों पर एंटरटेनर फिल्में देखने के लिए दर्शक अपने परिवारों के साथ सिनेमा में वापस आएंगे। बंटी और बबली 2 भी एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर है और हम इंटरटेनमेंट का वादा करते हैं।’

सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है, ‘सिनेमा और जश्न साथ-साथ चलते हैं। सिनेमा हॉल में फिल्में देखते हुए हम सभी ने बहुत खुशनुमा समय बिताया है। दो साल पहले तक हम मिलकर यह खुशी मनाया करते थे। दो साल पहले तक हम कमन्युटी के रूप में जश्न मनाते थे। हमें अब उम्मीद दिखने लगी है और मुझे विश्वास है कि लोगों को बड़े पर्दे पर अच्छी फिल्में देखना पसंद आएगा। चलिए हम थिएटर्स में वापस आएं और फिल्मों मूवी का मजा उनके मूल स्वरूप में लें।’

फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं शरवरी
शरवरी वाघ भी अपनी फिल्म की रिलीज से पहले काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस का कहना है, ‘त्योहारों के मौसम में सिनेमा हॉल खुल रहे हैं, काफी अच्छा लग रहा है। सिनेमा हॉल्स ने हर सीजन में लोगों का मनोरंजन किया है और उन्हें एक नई दुनिया में पहुंचाया है। दीवाली पर वो वापस से खुल रहे हैं। अब बड़े पर्दे पर मूवी देखकर खुशी मनाने का समय आ गया है। चलिए इन त्योहारों पर हम मिलकर खुशी मनाएं। हमें उम्मीद है कि लोग मूवीज देखने वापस आएंगे क्योंकि दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ढेर सारी सावधानियां बरती गई हैं। हम आपको दीवाली की शुभकामनाएं देते हैं। हमारा वादा है कि बंटी और बबली 2 देखकर दर्शकों को बहुत मजा आएगा।’ यशराज फिल्म्स की ‘बंटी और बबली 2’ पूरी दुनिया में 19 नवंबर, 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी ने किया है। वरुण वी ने सुलतान और टाइगर जिंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बतौर असिटेंट डायरेक्टर काम किया है।

Adv from Sponsors